भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक आज रात 8 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके पहले आयोजित वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी। इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और श्रीलंका अभी तक 19 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। 13 जीत भारत के खाते में आई है तो वहीं 5 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। जबकि एक टी20 मैच का नतीजा नहीं निकल सका। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। दोनों टीमों के बीच 7 टी-20 श्रृंखलाएं खेली गई हैं, जिसमें से भारत ने 6 जीती हैं और एक ड्रॉ रही है। अब शिखर धवन की कप्तानी में भारत के पास इस अनुपात को 7-0 करने का मौका होगा।
SL के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने 6 पारियों में 339 रन अपने नाम किए हैं। 295 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 289 रन बनाए हैं। सूची में पांचवें पायदान पर सुरेश रैना है जिनके खाते में 265 रन हैं।
सबसे ज्यादा विकेट युजवेन्द्र चहल के नाम
श्रीलंका के विरुद्ध टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने चटकाए हैं। चहल ने 6 मैचों में 14 विकेट झटके हैं जहां 23 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरे नंबर पर आर अश्विन नजर आ रहे हैं। उन्होंने 13 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। 10 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं। 9 विकेट के साथ शार्दूल ठाकुर श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या और वॉशिंग्टन सुंदर ने 8-8 विकेट झटके हैं।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेन्द्र चहल, राहुल चाहर