India vs Sri Lanka 1st T20: श्रीलंका में वनडे सीरीज फतेह करने के बाद अब इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये 20वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। India vs Sri Lanka पहले T20 की संभावित Playing 11 की चर्चा आगे की गई है।
India vs Sri Lanka पहले T20 के लिए भारत की संभावित Playing 11
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ओपनिंग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब पृथ्वी शॉ टेस्ट और वनडे के अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी डेब्यू कर लेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत की थी। जहां दोनों ने क्रमशः 58, 28 और 28 रनों की साझेदारी निभाई थी।
ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मध्यक्रम
मध्यक्रम में नंबर 3 पर ईशान किशन को उतारा जा सकता है। याद दिला दें कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के विरुद्ध T20 debut करते हुए अर्धशतक लगाया था। ऐसा ही कमाल उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में किया था। नंबर 4 पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ सकते हैं। फिलहाल उनको अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार है। नंबर 5 पर इन्फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आना लगभग तय है। इसके बाद हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बतौर ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं।
ऐसा हो सकता है भारत का गेंदबाजी विभाग
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में इंडिया की playing 11 में तीन स्पिन और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। अंतिम वनडे में मेजबानों के विरुद्ध तीन विकेट झटकने वाले लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर पर सभी की नजरें होंगी। वहीं पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 टीम में शामिल होने के बावजूद अब तक मौका न पाने वाले वरुण चक्रवर्ती भी डेब्यू कर सकते हैं। जबकि तीसरे स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का साथ हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं।
India vs Sri Lanka पहले T20 में इंडिया की संभावित Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेन्द्र चहल, राहुल चाहर