IND vs SA: तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

Manoj Kumar

November 16, 2024

most runs and wickets in ind vs sa t20 series 2024

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20 2024) के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। जोहांसबर्ग में खेले गए अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने प्रोटियाज को 135 रनों से पस्त किया। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रनों का नाबाद शतक लगाया। तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं, भारत-साउथ टी20 सीरीज 2024 के टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।

IND vs SA सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

लगातार दो मैचों में दो शतक जमाने वाले तिलक वर्मा भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 4 मैचों में 140 की औसत से 240 रन बनाए। उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं। तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में भी नाबाद रहते हुए 56 बॉल पर 107 रन का शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने जोहांसबर्ग में उन्होंने 120 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके पहले उनके बल्ले से डरबन में 33 और केबरहा में 20 रन की इनिंग आई थी। इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

सीरीज के पहले और चौथे टी20 में क्रमशः 107 और 109 रनों की नॉटआउट सेंचुरी जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। 4 मैचों में उन्होंने 72 की औसत से 216 रन अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 113 रनों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 102 रन बनाने वाले मार्को जेन्सन चौथे और 97 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा पांचवें नंबर पर रहे।

IND vs SA: तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
IND vs SA टी20 सीरीज 2024 के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs SA सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

4 मैचों में 11.50 की औसत से 12 विकेट चटकाने वाले भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सीरीज के नंबर वन गेंदबाज रहे। उनके नाम एक फाइव विकेट (5/17) हॉल भी दर्ज है। 8 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप दूसरे पायदान पर नजर आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने सीरीज में 5 विकेट झटके। चार विकेट के साथ साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी चौथे पायदान पर रहे।

IND vs SA: तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
IND vs SA टी20 सीरीज 2024 के टॉप-10 गेंदबाज
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।