बीसीसीआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अगले दोनों वनडे बिना दर्शकों के यानि खाली मैदान पर आयोजित कराए जाएंगे। ये फैसला दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले दो वनडे मुकाबले लखनऊ (इकाना स्टेडियम) में 15 मार्च और कोलकाता (ईडन गार्डन्स) में 18 मार्च को खेला जाना है। गौरतलब हो कि धर्मशाला में आयोजित पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि बारिश और कोरोना वायरस महामारी के चलते स्टेडियम में बेहद कम मात्रा में दर्शक जमा हुए थे।
बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को के घोषणा के अनुसार “खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों मैच की वनडे सीरीज के शेष दोनों मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।”
रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी खाली स्टेडियम में
सौराष्ट्र और बंगाल के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच का पांचवां दिन भी दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम मने कराया जाएगा। ये कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद उठाया गया है। रणजी ट्रॉफी 2019/20 के फाइनल मुकाबले का पांचवां दिन 13 मार्च को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल पर भी खतरा
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2020 रद्द किया जा सकता है। हालांकि अब खबरें आ रही है कि अन्य मैचों की तरफ ही आईपीएल भी खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है। फिलहाल इस बात पर फैसला 14 मार्च (शनिवार) को आने की उम्मीद है। आईपीएल के 13वें सत्र का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के दरमियान 29 मार्च को मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।