HomeIndia vs South AfricaIND vs SA ODI 2020: टीम इंडिया के निशाने पर 4 बड़े...

IND vs SA ODI 2020: टीम इंडिया के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के कगार पर रनमशीन कोहली

Virta Kohli
Image credit: Twitter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला दोनों ही टीमों के नजरिए से महत्वपूर्ण होने वाली है। एक तरफ जहां विराट कोहली सहित अन्य भारतीय बल्लेबाज लय में लौटने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी तरफ चोट के बाद टीम में लौटने वाले हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार पर भी सभी की निगाहें होगी।

- Advertisement -

साउथ अफ्रीका टीम के नए कप्तान क्विंटन डि कॉक की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सुपड़ा साफ कर भारत पधारी है। जहां टीम में कई नए चेहरें शामिल हैं वहीं अनुभवी फाफ डुप्लेसिस विश्व कप के बाद अपना पहला वनडे खेलेंगे। न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद निश्चित ही भारतीय टीम पर वापसी का खासा दवाब होगा और वो दक्षिण अफ्रीका को हलके में कतई नहीं लेना चाहेंगे।

भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA ODI Record Virat Kohli
वनडे में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने 248 मैचों की 239 वनडे पारियों में 11867 रन बना लिए हैं। उनको 12 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए 133 रनों के और जरूरत है। अगर कोहली इस सीरीज में 133 रन बना लेते हैं तो वो 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के छठवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं कोहली सबसे तेज 12000 रनों का आंकड़ा छुने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 12000 वनडे रन पूरे करने के लिए 300 पारियां खेली थी।

भारतीय सरजमीं पर 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए विराट कोहली को 135 रन चाहिए। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और दूसरे भारतीय होंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर (6976), रिकी पोंटिंग (5406) और जेक कैलिस (5178) भारतीय सरजमीं पर 5000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने होम ग्राउन्ड पर 95 वनडे मैचों की 92 पारियों में 4865 रन बना लिए हैं।

- Advertisement -
Virat Kohli Record, Ind vs South Africa 2020
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनमशीन कोहली ने 416 मैचों की 460 पारियों में 21901 रन बना लिए हैं। उनको 22000 हजार रन पूरे करने के लिए अब 99 रनों की और दरकार है। 99 रन बनाते ही कोहली 22000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय और विश्व के आठवें बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली इस मुकाम को सबसे कम पारियों में हासिल करने वाले बल्लेबाज भी होंगे।

दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को वनडे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 9 शिकार करने होंगे। अभी तक चहल 52 वनडे मैचों में 91 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अगर अगले तीन मैचों में वो 9 विकेट हासिल कर 100 विकेट पूरे करने में सफल रहते हैं। तब वो मोहम्मद शमी (56 वनडे) को पीछे छोड़ सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर