साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma Hundred) ने शतक जड़ दिया है। बल्लेबाजी क्रम में सूर्यकुमार से ऊपर मिले प्रोमोशन का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने टी20I करियर का पहला सैकड़ा पूरा किया। तिलक ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वह 56 बॉल में 107 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे।
तिलक वर्मा की जबरदस्त सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने सेंचुरियन में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा दिया। उनके अलावा अब तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अभिषेक वर्मा ने भी तूफ़ानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 50 रन कूटे। शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा ने पांच बड़े मुकाम हासिल किए।
तिलक वर्मा ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड
तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा पांच शतक रोहित शर्मा के बल्ले से आए। इसके बाद चार शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। इनके अलावा केएल राहुल (2), संजू सैमसन (2), विराट कोहली (1), शुभमन गिल (1), अभिषेक शर्मा (1), ऋतुराज गायकवाड़ (1), दीपक हुडा (1) और सुरेश रैना (1) ने भी भारत के लिए शतक लगाया है।
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे बड़ी टी20I पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तिलक वर्मा (107 नाबाद) नंबर 1 बन गए हैं। उन्होंने संजू सैमसन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने डरबन में 107 रनों की पारी खेली थी।
तिलक वर्मा भारत के लिए टी20I शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 5 दिन की उम्र में शतक लगाने का कमाल किया। इस मामले में यशस्वी जायसवाल सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने नेपाल के विरुद्ध 21 वर्ष और 279 दिन की उम्र में टी20I हंड्रेड जड़ा था।
तिलक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। रैना ने साल 2010 में प्रोटियाज के खिलाफ 23 साल 156 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
T20I क्रिकेट में तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनके पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी प्रोटियाज के खिलाफ सैकड़ा जमा चुके हैं।