India vs South Africa 2nd T20I: टीम इंडिया ने डरबन में पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय 61 रनों से जीतकर साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज जीत के साथ कर दिया है। लाजवाब जीत के मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्जस् पार्क केबरहा (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
उधर एडेन मारक्रम की नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। बता दें कि प्रोटियाज टीम भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगा चुकी है। सीरीज में बने रहने के लिए भी मेजबानों के लिए दूसरा मैच अहम हो गया है। अगर वे दूसरा मुकाबला भी हारते हैं, तो उनकी सीरीज जीतने की संभावनाएं भी खत्म हो जाएगी।
कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टी20
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ था। लेकिन केबरहा (Gqeberha) में होने वाला दूसरा मैच एक घंटे पहले यानि शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। केवल दूसरे मैच की टाइमिंग अलग है। तीसरा और चौथा टी20 मुकाबला वापस से 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
पहला टी20- 8 नवंबर, रात 8:30 बजे, डरबन
दूसरा टी20- 10 नवंबर, शाम 7:30 बजे, केबरहा
तीसरा टी20- 13 नवंबर, रात 8:30 बजे, सेंचुरियन
चौथा टी20- 15 नवंबर, रात 8:30 बजे, जोहांसबर्ग
बता दें कि केबरहा के सेंट जॉर्जस् पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर केवल एक बार हुई है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैदान पर कौन किस पर भारी पड़ता है।