मैच के एक दिन पहले केएल राहुल और कुलदीप यादव के चोटिल होने से टीम इंडिया को एक साथ दो बड़े झटके हैं। केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को किसी रिप्लेस नहीं किया है। ऐसे में इस सीरीज भारत के लिए ओपनिंग एक बड़ी चुनौती रहने वाली है।
केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प बचे हैं। हालांकि वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑपनत आजमाया जा सकता है, पर आईपीएल में उनका खराब फॉर्म उनको प्लेइंग इलेवन से भी वंचित कर सकता है।
मैच की जानकारी
मैच: भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला वनडे
तारीख: गुरुवार, 09 जून, 2022
समय : शाम 7:00 बजे से
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
हेड टु हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में आज 16वीं भिड़ंत है। इसके पहले दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले आयोजित हुए हैं। जिसमें में 9 मैच टीम इंडिया ने जीते। बाकी के 6 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए। जबकि घर पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच हुए हैं। 4 में से भारतीय टीम महज एक मैच जीतने में सफल रही है। शेष तीन मैच प्रोटियाज ने जीते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: 3 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज
टॉस
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग के लिए ललकारा है।
प्लेइंग XI पर एक नजर
भारत
प्लेइंग XI: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
साउथ अफ्रीका
प्लेइंग XI: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रसी वेन दर डुसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नोर्टजे, तबरेज शामसी