HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st ODI: नंबर 1 के ताज से महज एक...

IND vs SA 1st ODI: नंबर 1 के ताज से महज एक कदम दूर रनमशीन कोहली

Virat Kohli record in Ind vs SA 2020
बतौर कप्तान वनडे में सर्वाधिक शतक

India vs South Africa 1st ODI: बेशक न्यूजीलैंड की धरती पर रनमशीन कोहली का बल्ला ज्यादा बोल नहीं सका था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला कुछ अलग ही रंग में नजर आता है। जिसका प्रमाण हमें आज धर्मशाला में होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले में देखने को मिल सकता है। अगर आज कोहली का बल्ला चला तो वो एक नहीं बल्कि कई विश्व कीर्तिमान धराशायी कर देंगे। उन कीर्तिमानों में से एक का जिक्र आगे किया गया है।

- Advertisement -

नंबर 1 के ताज से एक कदम दूर रनमशीन कोहली

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विराट कोहली 8 एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। लेकिन ये सभी मुकाबले विदेशी धरती पर सम्पन्न हुए हैं। कोहली के लिए ये पहला मौका होगा जब वो घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। 50 ओवर के प्रारूप में बतौर कप्तान विराट कोहली का लेखा-जोखा लाजवाब रहा है।

कोहली ने कप्तान के तौर पर 89 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसकी 85 पारियों में उनके बल्ले से 74.59 के औसत 5147 रन निकले हैं। इस दौरान कोहली 21 शतक भी जड़ चुके हैं। ऐसे में धर्मशाला में होने वाले पहले मुकाबले में अगर कोहली शतक जड़ने में सफल हो जाते हैं। तो वो 22 शतकों के साथ सर्वाधिक एकदिवसीय शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 22 शतकों के साथ इस मामले में नंबर 1 बने हुए हैं।

IND vs SA ODI 2020: टीम इंडिया के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के कगार पर रनमशीन कोहली

- Advertisement -

IND vs SA 1st ODI, मैच प्रीव्यू: पिछली सीरीज का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत

बतौर कप्तान लाजवाब रहा है कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 एकदिवसीय मैचों में टीम की कमान संभाली है। इन 8 मुकाबलों में उन्होंने 652 रन बनाए हैं। जहां उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। इस दौरान कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी नॉटआउट 160 रनों की रही है। अगर कोहली इस तरह के फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो आज धर्मशाला में उनके नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हो सकता है। जहां वो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर