IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका डरबन के किंग्समीड मैदान पर चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। एक तरफ भारतीय टीम की अगुवाई जहां सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेजबान साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मारक्रम कर रहे हैं।
टीम इंडिया की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने पर होगी। उधर प्रोटियाज टीम वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमें 28वीं बार एक दूसरे का सामना करेंगे। पिछले 27 मुकाबलों में से भारत ने 15 मैच जीते। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।
टॉस
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए भारत के सामने पहले बल्लेबाजी की चुनौती पेश की है।
भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर