टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा होंगी। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। बता दें कि आईसीसी ने सुपर 12 को छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा है। ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है। वहीं ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का समावेश है। जबकि दोनों ग्रुप की शेष दो टीमों का चुनाव क्वालिफायर राउन्ड के ग्रुप ए और ग्रुप बी के आधार पर किया जाएगा।
क्वालिफायर राउन्ड के ग्रुप में चार-चार टीमें
क्वालिफायर राउन्ड के ग्रुप यानि ग्रुप ए और बी में चार-चार टीमों को रखा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया है। वहीं ग्रुप में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। अब ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता टीम को ग्रुप 1 की पांचवीं और छठी टीम के रूप में जगह मिलेगी। वहीं ग्रुप ए की उपविजेता और ग्रुप बी की विजेता टीम को ग्रुप 2 में पांचवीं और छठी टीम का स्थान दिया जाएगा।
आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में मेंचेस्टर में आमने-सामने हुए थे। जहां भारत ने डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम से पाकिस्तान पर 89 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं टी-20 में दोनों टीमों को विश्व कप 2016 में आखिरी बार भिड़ते हुए देखा गया था। ये मैच भी भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था।
पहले भारत में होना था टी-20 वर्ल्ड कप 2021
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते आईपीएल 2021 बीच में ही स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद से ही विश्व कप के भारत में आयोजन को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। अंत में बीसीसीआई ने इसको यूएई और ओमान में शिफ्ट करना मुनासिफ समझा। गौरतलब हो कि ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा।