Search
Close this search box.

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, देखें भारत-न्यूज़ीलैंड पिछली वनडे सीरीज के आंकड़े

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, देखें भारत-न्यूज़ीलैंड पिछली वनडे सीरीज के आंकड़े
Photo Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। इस दौरान खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। धोनी ने 3 वनडे मैचों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए सीरीज में 193 रन बनाकर ये अवार्ड अपने नाम किया। इसके पहले साल 2011 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी मैच ऑफ द सीरीज अवार्ड के लिए चुने गए थे।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पिछली वन डे सीरीज के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर होगी। गौरतलब है कि भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2017 में खेली गई थी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के दौरान 3 मैचों की 3 पारियों में 87.66 के औसत से 263 रन बनाए थे। तब कोहली के बल्ले से 2 दमदार शतक निकले थे। इस कमाल के प्रदर्शन के लिए कोहली को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।

न्यूज़ीलैंड दौरे पर ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

1. विराट कोहली

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, देखें भारत-न्यूज़ीलैंड पिछली वनडे सीरीज के आंकड़े
Photo Source: Twitter

देश हो या विदेश भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर रन बरसा रहा है। ऐसा कोई भी दौरा या कोई भी सीरीज नहीं होती है, जहां रन मशीन कोहली बिना शतक लगाए या बिना रिकॉर्ड बनाए वापिस लौट जाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 39वां शतक पूरा किया था। हर मैच में रन बनाने वाले किंग कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार हैं।

2. रोहित शर्मा

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, देखें भारत-न्यूज़ीलैंड पिछली वनडे सीरीज के आंकड़े
Photo Source: Twitter

रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज है। एक बार रोहित का बल्ला चल गया तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए असंभव सा हो जाता है। यही कारण है कि उनके नाम वनडे की सबसे पारी और सबसे अधिक दोहरे शतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ कर रोहित ने अपने शानदार फॉर्म का सबूत दिया था। ऐसे में रोहित का बल्ला न्यूज़ीलैंड में भी चलने की पूरी संभावना है।

3. युजवेंद्र चहल

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार, देखें भारत-न्यूज़ीलैंड पिछली वनडे सीरीज के आंकड़े
Photo Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में बाहर रहने के बाद युजवेंद्र चहल को तीसरे और अंतिम मैच में खेलने का मौका मिला था। कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किए गए चहल ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए 42 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। अगर न्यूज़ीलैंड में चहल को पूरे मैच में खेलने का मौका मिला तो निश्चित ही वे मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो