भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बैटिंग का करने का फैसला किया है। बता दें कि ये लगातार 12वां मौका है, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में टॉस गंवाया। वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार 15वीं बार टॉस हारा है।
गौरतलब हो कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये दूसरी टक्कर है। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से टकराई थीं, जहां भारत ने मुकाबला अपने नाम किया था। चूंकि कीवियों ने पहले ही सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया था, इसलिए इस हार का उन पर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। हालांकि रोहित शर्मा की टोली 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हिसाब बराबर करने के लिए जी जान लगा देगी।
भारत की प्लेइंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज चोटिल हैं। वह भारत के खिलाफ आज का फाइनल नहीं खेल रहे हैं। उनके जगह नेथन स्मिथ को प्लेइंग ग्यारह में शामिल किया गया है।
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नेथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ऑरोर्के