Search
Close this search box.

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, 3 दिग्गजों की छुट्टी, जाने कौन हुआ अंदर

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, 3 दिग्गजों की छुट्टी, जाने कौन हुआ अंदर
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। बारिश के कारण टॉस सुबह 9:00 बजे की जगह 11:30 बजे संभव हो पाया, जिसके बाद अब मैच दोपहर 12:00 से शुरू होगा। बता दें कि पहले दिन लंच लिया जा चुका है, वहीं चाय का समय 2:40 निर्धारित किया गया है।

गौतलब हो कि कानपुर में पहले टेस्ट में नजदीकी ड्रॉ के बाद 2 टेस्ट मैच की सीरीज 0-0 की बराबरी पर है। ऐसे में आज से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट निर्णायक साबित होने वाला है। जो भी टीम इस मैच में बाजी मारेगी, ये श्रृंखला भी उनके नाम हो जाएगी।

टॉस

टॉस 2:30 घंटे की देरी से दोपहर 11:30 बजे हुआ। आराम से वापसी कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केन विलियमसन के बाहर होने के बाद न्यूज़ीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे पहला और तय बदलाव विराट कोहली के रूप में हुआ है। इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पिछले टेस्ट के कप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हुए हैं। इनकी जगह नियमित कप्तान विराट कोहली, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज आज का मुकाबला खेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो