IND vs NZ: दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में बड़े बदलाव, ये तीन खिलाड़ी बाहर

Manoj Kumar

October 24, 2024

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंच गए हैं। बेंगलुरू में मिली 8 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज बराबर करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को किसी भी हाल दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा।

इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहला टेस्ट गंवाने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में भी भारत को नुकसान हुआ है। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर भारत WTC के मौजूदा चक्र में खुद को और मजबूत स्थिति में लाना चाहेगा। उधर 36 साल बाद भारत में मिली जीत से न्यूजीलैंड की टीम आत्मविश्वास से लबालब होगी। अब उनकी निगाहें दूसरा टेस्ट जीतकर भारत में भारत के खिलाफ पहली सीरीज जीतने पर होगी।

टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है।

भारत की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं। पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर बैठने वाले शुभमन गिल ने वापसी कर ली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल वॉशिंग्टन सुंदर को भी सीधे मौका मिला है। तीसरे बदलाव के रूप में तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इन तीनों खिलाड़ियों को केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के स्थान पर शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।