अगले साल यानि 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन वनडे और फिर पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन होगा। कीवी टीम तीन साल बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने साल 2023 में भारत का दौरा किया था, तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 से न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया था। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था।
भारत vs न्यूजीलैंड 2026 का शेड्यूल
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2026 वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसका पहला मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें राजकोट जाएगी जहां 14 जनवरी को दूसरा वनडे खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाएगा।
साल 2023 के मुकाबले इस बार तीन की बजाय पांच टी20 इंटरनेशनल खेले जाएंगे। पहला टी20I 21 जनवरी को नागपूर, दूसरा टी20I 23 जनवरी को रायपुर और तीसरा टी20आई 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। चौथे टी20आई का आयोजन विशाखापत्तनम में 28 जनवरी को होगा। दौरे का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम की मेजबानी में होगा।
एक नजर IND vs NZ 2026 शेड्यूल पर
11 जनवरी- पहला वनडे, वड़ोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर
21 जनवरी- पहला टी20, नागपूर
23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर
25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहटी
28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम
31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम