Search
Close this search box.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आया सामने

T20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आया सामने
T20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आया सामने

T20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड (India tour of New Zealand 2022) का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से टी20 मैचों के साथ होगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट मौंगानुई और तीसरा मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा।

इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। जिसका पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। दूसरा मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन और तीसरा मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा।

भारत vs न्यूज़ीलैंड 2022 पूरा शेड्यूल

पहला टी20: 18 नवंबर, वेलिंगटन

दूसरा टी20: 20 नवंबर, माउंट मौंगानुई

तीसरा टी20: 22 नवंबर, नेपियर

पहला वनडे: 18 नवंबर, ऑकलैंड

दूसरा वनडे: 20 नवंबर, हैमिल्टन

तीसरा वनडे: 22 नवंबर, क्राइस्टचर्च

वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के टी20 मुकाबले

वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को कई देशों का दौरा करना है। फिलहाल भारतीय टीम आयरलैंड में दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद जून में भारत इंग्लैंड में तीन टी20 मुकाबले खेलेगा। इंग्लैंड के बाद नीली जर्सी वाली टीम वेस्टइंडीज जाएगी जहां जुलाई-अगस्त में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। अगस्त-सितंबर में श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2022 का आयोजन होगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के ठीक पहले सितंबर-अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी।

भारत फाइनल में पहुंचा तो मिलेगा 5 दिन का समय

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तब उनको न्यूजीलैंड जाने के लिए केवल 5 दिन मिलेंगे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो