Search
Close this search box.

India vs Leicestershire, Day 2: भारत को 82 रन की लीड, श्रीकर भरत और हनुमा विहारी क्रीज पर

India vs Leicestershire, Day 2: भारत को 82 रन की लीड, श्रीकर भरत और हनुमा विहारी क्रीज पर
India vs Leicestershire, Day 2: भारत को 82 रन की लीड, श्रीकर भरत और हनुमा विहारी क्रीज पर

भारतीय टीम (India) ने लेस्टरशर (Leicestershire) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक 82 रनों की लीड ले ली है। भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 31 रनों पर खेल रहे हैं। उनका साथ 9 रन बनाकर हनुमा विहारी दे रहे हैं।

62 रन जोड़कर टूटी श्रीकर भरत और शुभमन गिल की साझेदारी

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा की जगह श्रीकर भरत ओपनिंग करने आए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 62 रन जोड़े। शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने विराम लगाया। गिल 38 रन बनाकर आउट हुए। सैनी ने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया।

लेस्टरशर की पहली पारी का हाल

8 विकेट पर 246 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने लेस्टरशर की पहली पारी 244 के स्कोर पर समेट दी। जिसके बाद भारत को 2 रन की मामूली बढ़त प्राप्त हुई। लेस्टरशर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इस पारी में पंत ने 14 चौके के अलावा एक छक्का लगाया। ऋषि पटेल और रोमन वॉकर ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। जबकि लुइस किम्बर ने 31 रन का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 सफलताएं अपने नाम की। जबकि शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट हाथ लगे।

भारत ने 8 विकेट पर 246 रन बनाकर किया पारी डिक्लेयर

दूसरे दिन भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आई और पहले दिन के स्कोर 246/8 पर पारी घोषित कर दी। उस पारी में श्रीकर भरत ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वो अंत तक आउट नहीं हुए। जबकि विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने 24 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। वहीं विल डेविस को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।