Search
Close this search box.

अब मैदान पर जा कर नहीं देख पाएंगे रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 मैच से पहले BCCI ने एक बड़ा अपडेट दिया है। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले T20 श्रृंखला के शेष तीनों मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। इस जानकारी को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा की। ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की सहमति से लिया गया है।

बोर्ड के मुताबिक जिन भी लोगों ने भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे T20 या तीनों मैचों की टिकट खरीद ली है। उनके रिफंड की प्रक्रिया को जल्द की शुरू किया जाएगा।

अब मैदान पर जा कर नहीं देख पाएंगे रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
रोहित शर्मा (Photo: Social Media)

मैदान पर जा कर नहीं देख पाएंगे रोहित शर्मा का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने बयान में कहा था कि रोहित शर्मा को पहले 2 मैचों में आराम दिया गया है। इस बयान के मुताबिक रोहित हिटमैन तीसरे मुकाबले में नजर आने वाले हैं। संभावना है कि उनको लोकेश राहुल की जगह खिलाया जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे T20 में रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी नजर आ सकती है।

चूंकि अब तीनों मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने हैं ऐसे में दर्शक मैदान पर जा कर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। अब दर्शकों को टीवी पर ही रोहित की बल्लेबाजी का आनंद लेना होगा।

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ लेती जा रही है। फिलहाल श्रृंखला 1-1 से संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में T20 ट्रॉफी पर कौन कब्जा करेगा अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल है। बता दे कि 12 मार्च को खेले गए पहले मैच में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी थी।

लेकिन भारतीय टीम ने और भी धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए इंग्लैंड को दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। अब सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो