भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने पहले नागपुर और फिर कटक में 4 विकेट से बाजी मारकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने रनों का सूखा खत्म करते हुए 119 रन जड़े। वहीं शुभमन गिल ने बैक-टू-बैक फिफ्टी लगाई। इस परफॉर्मेंस के बाद सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट बड़े बदलाव हुए हैं।
शुभमन गिल नंबर 1 पर कायम
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने दो मैचों में 73.50 की औसत से 147 रन बनाए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार हैं। दोनों मैच में गिल के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली। नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में शुभमन ने 87 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद बाद कटक में दूसरे मुकाबले के दौरान उन्होंने 60 रनों का अर्धशतक जमाया।
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन (2 मैच)
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, दो मैच खत्म होने के बाद भारत-इंग्लैंड 2025 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 147 रन शुभमन गिल के खाते में हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। कटक में 119 रनों की शतकीय पारी की सहायता से दो मैच में हिटमैन के 121 रन हो गए हैं। तीसरे नंबर पर एक और भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है। दो मैचों में 103 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने पहले मैच में 59 रन का पचासा जड़ा था।
65 रनों की फिफ्टी के दम पर दो मुकाबलों में 97 रन बनाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट लिस्ट में चौथे स्थान पर नजर आ रहे हैं। 93 रनों के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पांचवां स्थान अपने नाम किया। अक्षर ने पहले वनडे में 52 और फिर दूसरे वनडे में 41 नाबाद रन बनाए। दो पारियों में 88 रन जोड़ने वाले दिग्गज बल्लेबाज जो रूट नंबर 6 पर रहे।
इसके बाद जोस बटलर ने 86 और फिलिप सॉल्ट ने 69 रन जोड़कर टॉप 10 सूची में क्रमशः सातवां और आठवां स्थान अपने नाम किया। जेकब बेथेल ने 51 और लियाम लिविंगस्टोन ने 46 रन बनाए।
ये भी पढ़ें-
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, देखें कहां तक पहुंचे रोहित
शतक ठोक फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, स्मिथ-द्रविड़ को पछाड़ा