भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford, Manchester) में खेला जाएगा। ये सीरीज का आखिरी मैच है। शुरुआती दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से संतुलित है। बता दें कि द ओवल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद मेजबानों ने पलटवार किया और भारत को दूसरे मैच में 100 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
नए समय पर खेला जाएगा तीसरा वनडे
टीम इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अब तक खेले गए दोनों मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे से शुरू हुए थे। लेकिन मैनचेस्टर में होने वाला तीसरा वनडे 2 घंटे पहले यानि दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को सोनी सिक्स (अंग्रेजी में), सोनी टेन 3 (हिंदी में), सोनी टेन 4 (तमिल/तेलुगू) चैनल पर देखा सकेगा। इसके अलावा दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल भी मैच को प्रसारित करेगा। सोनी लिव (Sony LIV) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।
ऐसा रहा है ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 5 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 6 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इस मैदान पर भारतीय टीम आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2019 के वर्ल्ड कप में खेलती नजर आई थी। तब न्यूजीलैंड ने सेमी-फाइनल में भारत को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का ये पांचवां वनडे है। इसके पहले दोनों टीमें वनडे में ओल्ड ट्रैफर्ड में 4 बार भिड़ी है। जिसमें से भारत ने 1 और इंग्लैंड ने 3 मैच जीते।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI 2022: प्लेयर ऑफ सीरीज की रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे, इन दो खिलाड़ियों के बीच तगड़ी जंग