HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, जडेजा-शमी...

IND vs ENG: भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, जडेजा-शमी को आराम, 3 खिलाड़ियों की एंट्री

IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे के लिए टॉस जोस बटलर ने जीता है। उन्होंने टॉस जीतने की हैट्रिक पूरी कर ली है। टॉस जीतकर उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। बता दें कि शुरू के दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब रोहित शर्मा के सेना इंग्लिश टीम का 3-0 से सफाया करने उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाना चाहेगी

भारत की प्लेइंग XI

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम तीन फेरबदल के साथ खेल रही है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। उनकी जगह वॉशिंग्टन सुंदर और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

- Advertisement -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

इंग्लैंड ने इस मैच में एक बदलाव किया है। जैमी ओवर्टन की जगह टॉम बैंटन आज का मैच खेल रहे हैं।

बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, गस अटकिंसन, मार्क वुड, आदिल रशीद, साकिब महमूद

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।