इंग्लैंड का भारत दौरा अंतिम चरण में पहुंच गया है। जी हां दौरे आखिरी और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे हैं और अब कप्तान रोहित शर्मा की नजरें मेहमानों का 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम आत्मसम्मान बचाने के लिए खेलेगी। क्लीन स्वीप टालने के लिए इंग्लिश टीम को पूरी जी जान से खेलना होगा। आगे हम भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानेंगे।
मैच की जानकारी
मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
तारीख- बुधवार, 12 फरवरी
समय- दोपहर 1:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबला का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन या मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप या वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं। अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में मैच को प्रसारित किया जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड
भारत वनडे स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड वनडे स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, , जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, साकिब महमूद