Search
Close this search box.

IND vs ENG 2ND ODI: श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास! तोड़ेंगे एमएस धोनी और केएल राहुल का रिकॉर्ड

IND vs ENG 2ND ODI: श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास! तोड़ेंगे एमएस धोनी और केएल राहुल का रिकॉर्ड
IND vs ENG 2ND ODI: श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास! तोड़ेंगे एमएस धोनी और केएल राहुल का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स की मेजबानी में खेला जाना है। इस मैच में मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक नई उपलब्धि करने के काफी करीब हैं। बता दें कि पहले वनडे में उनको विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। अगर दूसरे मैच में उनको एक और मिलता है, तब वे वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे में 1000 रन पूरे करने के बहुत पास आ गए हैं। एक हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए उनको 53 रनों की जरूरत है। अय्यर ने 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में करीब 41.00 की औसत से 947 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 53 रन बनाने पर अय्यर एक हजार रन पूरे कर लेंगे।

खतरे में एमएस धोनी और केएल राहुल का रिकॉर्ड

अगर श्रेयस अय्यर 53 रन बनाने के लिए एक पारी लेते हैं, तब वे 25 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे कर लेंगे। इस स्थिति में अय्यर वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में एमएस धोनी (MS Dhoni) और केएल राहुल (KL Rahul) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मालूम हो कि धोनी ने 29 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केएल राहुल ने 27 पारियां ली थीं।

भारत के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है, जिन्होंने 24 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। यहां तक पहुंचने के लिए शिखर धवन ने भी 24 इनिंग खेली थी।