IND vs ENG Schedule 2025: भारत-इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Manoj Kumar

August 23, 2024

india vs england 2025 schedule

India vs England 2025 Schedule: साल 2025 में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी। बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पांच मैचों की ये सीरीज 20 जून से 4 अगस्त 2025 तक खेली जाएगी। पूरे चार साल बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा (India Tour of England) करेगी।

पिछली बार भारत ने 2021 में इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट खेले थे। तब वह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। गौरतलब हो कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में 17 पहले हराया था। 2007 में भारत ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीती थी। बाकी के दो मैच ड्रॉ रहे थे।

इंडिया vs इंग्लैंड 2025 शेड्यूल

2025 में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। 2 से 6 जुलाई तक दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंगहम में होगा। तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें लंदन का रुख करेगी, जहां लॉर्ड्स में 10-14 जुलाई तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 23 से 27 जुलाई तक चौथे टेस्ट की मेजबानी मैंचेस्टर करेगा। सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट लंदन के दा ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।

मैचविरोधीकबकहां
पहला टेस्टभारत vs इंग्लैंड20-24 जूनलीड्स
दूसरा टेस्टभारत vs इंग्लैंड2-6 जुलाईबर्मिंगहम
तीसरा टेस्टभारत vs इंग्लैंड10-24 जुलाईलंदन
चौथा टेस्टभारत vs इंग्लैंड23-27 जुलाईमैंचेस्टर
पांचवां टेस्टभारत vs इंग्लैंड31 जुलाई से 4 अगस्तलंदन
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।