इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पुजारा को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया था। लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम में वापसी कर ली है।
प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट टीम में नया चेहरा
26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना गया है। अगर उनको खेलने का मौका मिलता है, तो वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। अभी तक उनको वनडे में डेब्यू का मौका मिला है, जहां उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैचों की 21 पारियों में 17.61 की औसत से 49 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। एक पारी में 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
1 जुलाई से पांचवां टेस्ट
टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर पांचवां टेस्ट 1 से 5 जुलाई के बीच खेलेगी। ये मैच बर्मिंगहम में खेला जाएगा। बता दें कि ये पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां और रिशेड्यूल्ड टेस्ट होगा। पिछले चार टेस्ट मैचों में से दो मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। एकमात्र और पांचवें टेस्ट के अलावा इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन भी होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा