टीम इंडिया ने इंग्लैंड की दौरे की शुरुआत दमदार अंदाज में कर दी है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बल्ले से शतक देखने को मिले। इन दोनों शतकवीरों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (65 नाबाद) और केएल राहुल (42) ने भी शानदार बैटिंग की। टीम के एकजुट प्रदर्शन के बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 359 रन बना लिए हैं।
यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी के बदौलत ना केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
पहले दिन बने ढेरों रिकॉर्ड्स
बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के अलावा विजय हज़ारे (164 vs ENG, 1951), सुनील गावस्कर (116 vs NZ, 1976) और विराट कोहली (115 vs AUS, 2014) भी इस कारनामे को कर चुके हैं।
शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का छठवां और इंग्लैंड में तीसरा शतक जड़ा।
101 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने हेडिंग्ले, लीड्स में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया। इसके पहले इस मैदान पर साल 1967 में फारूख इंजीनियर ने 87 रन बनाए थे।
जायसवाल इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने 101 रनों का शतक लगाया।
जायसवाल ने इंग्लैंड में पहली ही टेस्ट पारी में शतक जड़ने का कमाल किया। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय हैं। मुरली विजय (146), विजय मांजरेकर (133), सौरव गांगुली (131) और संदीप पाटील (129*) भी इस कारनामे को दोहरा चुके हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 102 गेंदों में 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। 44 टेस्ट की 76 पारियों में उनके 3013 रन हो गए हैं।