Search
Close this search box.

IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका, बस 2 विकेट लेने की जरूरत

IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका, बस 2 विकेट लेने की जरूरत
IND vs ENG: भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका, बस 2 विकेट लेने की जरूरत

India vs England 1st T20: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच साउथेम्पटन में 7 जुलाई को रात 10:30 बजे से खेलेगी। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी दूसरे मैच से टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास आज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास बनाने का सुनहरा अवसर है।

इतिहास रचने के लिए भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट की जरूरत

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 66 विकेट ले चुके हैं। वे इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। अब अगर भुवी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 2 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। उन्होंने 60 टी20 मैचों में 75 विकेट अपने नाम किए हैं। 25 रन पर 6 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इसके बाद 57 मैचों में 67 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। 66 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन काबिज हैं। उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 61 विकेट झटके हैं। इसके बाद 48 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा नंबर 5 मौजूद हैं।