HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 2nd Test: रोहित ने जीता टॉस, जानिए भारत-बांग्लादेश की...

IND vs BAN 2nd Test: रोहित ने जीता टॉस, जानिए भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग XI

भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क में सुबह साढ़े दस बजे से दो-दो हाथ करेंगी। बता दें कि मैदान गीला होने की वजह से मैच में एक घंटे की देरी से शुरू होगा। चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप करने उतरेगी। वहीं मेहमान टीम की नजरें आज का मैच जीतकर सीरीज बचाने पर होगी।

रोहित ने जीता टॉस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -

भारत की प्लेइंग XI

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानि रोहित ने कानपुर में भी तीन तेज गेंदबाज के साथ खेलने का फैसला किया है। कुलदीप यादव को यहां भी बाहर बैठना होगा।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बेंच- ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, यश दयाल, कुलदीप यादव

बांग्लादेश की प्लेइंग XI

बांग्लादेश ने प्लेइंग ग्यारह में दो बदलाव किए हैं। नाहिद राणा और तस्कीन अहमद इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह तैजुल इस्लाम और खालेद अहमद को शामिल किया गया है।

शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहीदी हसन मिराज, हसन महमुद, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर