IND vs BAN Stats Review: दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन-कोहली ने रचा इतिहास

IND vs BAN 2nd Test Stats Review: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। अश्विन-कोहली ने इतिहास रच दिया।

Manoj Kumar

October 1, 2024

IND vs BAN Stats Review: दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन-कोहली ने रचा इतिहास

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत को 95 रनों का आसान लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आइए अब दूसरे टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में आर अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। दोनों दिग्गजों ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम किया है। बता दें कि अश्विन ने सीरीज में 114 रनों के अलावा 11 विकेट भी हासिल किए।

आर अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 10 मैचों की 19 पारियों में 53 विकेट के साथ अश्विन ने ये कारनामा किया। उन्होंने 51 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: भारत 7 विकेट से विजयी, बांग्लादेश का 2-0 से पत्ता साफ, जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लिए हैं। 535 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कोहली के 27012 रन हो गए हैं। इस मुकाम को हसिल करने वे दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिया हैं। 74 टेस्ट की 140 पारियों में जडेजा के 303 विकेट हो गए हैं। 300 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले जडेजा सातवें भारतीय हैं।

जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। भारत के लिए इस कारनामे को कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट) और आर अश्विन (3423 रन, 527 विकेट) भी कर चुके हैं।

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इसी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बने। उन्होंने 32 गेंदों में पचासा लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया। सबसे तेज अर्धशतक 28 बॉल में ऋषभ पंत लगाया है।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।