HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड,...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड आंकड़े

IND vs AUS Head to Head Test Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर।

भारत टेस्ट की क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना 22 नवंबर से करने का रहा है। जी हां भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुक्रवार से शुरू हा रहा है। इस दौरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इस दौरे पर टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने की पूरी संभावना है, नतीजतन ये सीरीज मेहमानों के लिए आसान नहीं होने वाली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भारत के टेस्ट आंकड़े (Head to Head record) भी कुछ खास नहीं रहे हैं।

- Advertisement -

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में बीच हार-जीत के ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच 107 अब तक आयोजित हुए हैं। जिसमें में से भारत ने 32 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। वहीं कंगारू टीम ने 45 टेस्ट जीते। एक मुकाबला टाई रहा और 29 मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए। इस हिसाब से भारत की जीत का प्रतिशत 30 और ऑस्ट्रेलिया का 42 रहा है।

टेस्ट में टीम इंडिया का सक्सेस रेट ऑस्ट्रेलिया जा कर और नीचे गिर जाता है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 52 में से केवल 9 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। यानि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बतौर मेहमान 17 फीसदी टेस्ट जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 30 टेस्ट जीते। उनकी सफलता की दर 58 है। शेष 13 टेस्ट ड्रॉ रहे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार-जीत के आंकड़े

हालांकि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया से बेहतर नजर आ रहे हैं। BGT में दोनों टीमें के बीच 56 टेस्ट खेले गए हैं। 56 में से भारतीय टीम ने 24 मुकाबले अपने नाम किए। 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। शेष 12 टेस्ट ड्रॉ हुए। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 27 मैचों में से इंडिया ने 6 मैचों में जीत दर्ज की। 14 मैच कंगारुओं ने जीते। बाकी के सात मैचों का नतीजा ड्रॉ रहा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।