IND vs AUS Test 2024-25: बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-2025) का आगाज पर्थ में 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पांच मैचों की टेस्ट मैच खेलेंगे। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 का हिस्सा है। पिछले दोनों चक्र में फाइनल खेलने वाला भारत इस बार WTC फाइनल खेलेगा या नहीं इसका फैसला पूरी तरह से इसी सीरीज पर टिका है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें एडिलेड का रुख करेंगे, जहां 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट का आयोजन होगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन की मेजबानी में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट बॉक्सिंग-डे पर यानि 26 दिसंबर से मेलबर्न में आयोजित होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
- पहला टेस्ट- 22 नवंबर सुबह 7:50, पर्थ
- दूसरा टेस्ट- 6 दिसंबर सुबह 9:30, एडिलेड
- तीसरा टेस्ट- 14 दिसंबर सुबह 5:50, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट- 26 दिसंबर सुबह 5:00, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट- 3 जनवरी सुबह 5:00, सिडनी
प्रसारण और स्ट्रीमिंग की जानकारी
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एप पर की जाएगी।
BGT 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का दल
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्ण, हर्षित राणा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिन्स (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नेथन लियॉन, स्कॉट बॉलैंड