ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 90 रनों को लक्ष्य को मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसी के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हो गई है।
8 विकेट से विजयी ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट जीतने के लिए 90 रनों के लक्ष्य को हासिल करने का जिम्मा मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने उठाया। जिस सतह पर भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए उस सतह ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी मनचाहे शॉर्ट खेलती दिखाई दी। जिसके दम पर बिना ज्यादा परेशानी के ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 90 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।
मैथ्यू वेड 33 रन पर रन आउट हुए। जबकि मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने 6 रन के निजी स्कोर पर मयंक के हाथों कैच कराया। वहीं जो बर्न्स 51 और स्टीव स्मिथ 1 रन पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी चोट के चलते गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे। अश्विन को एक विकेट मिला। वहीं उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।
भारत की दूसरी पारी 36 रन पर सिमटी
इसके पहले 53 रनों की बढ़त लिए भारतीय टीम दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन पेट कमिन्स और जोश हेजलवुड ने मिलकर भारत की दूसरी पारी 36 के स्कोर पर रोक दी। इस तरह मेहमानों को कुल 89 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। मयंक अग्रवाल (9) और हनुमा विहारी (8) टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा विराट कोहली ने 4 रन बनाए। तीन भारतीय खिलाड़ी तो बिना कोई रन बनाए आउट हुए।
दूसरी बार एक भी खिलाड़ी पार नहीं कर पाया दहाई अंक
भारत की 36 रनों की दूसरी पारी में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो दहाई का अंक पार सका हो। मयंक अग्रवाल सबसे ज्यादा 8 रन का आंकड़ा छू सके। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक पारी में सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हो गए। इसके पहले साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 1924 में पहली पारी में 30 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तब उनका कोई भी बल्लेबाज डबल फिगर पार नहीं कर सका था। उनके लिए हर्बी टेलर ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे।
टीम इंडिया ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे छोटा स्कोर
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर अपने नाम करने वाली संयुक्त रूप से चौथी टीम बन गई है। भारत के पहले ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड, 1902) और साउथ अफ्रीका (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1932) की टीमें भी 36 रनों का स्कोर बना चुकी हैं। इन सब से आगे न्यूजीलैंड है जिन्होंने 1955 में इंग्लैंड के विरुद्ध 26 रनों का स्कोर बनाया था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो बार 30 रनों का स्कोर बना चुकी है।
जोश हेजलवुड का आठवां 5 विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने आठवां 5 विकेट हॉल किया। उन्होंने 5 ओवर के स्पैल में केवल 8 रन देकर भारत के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं पेट कमिन्स ने 10.2 ओवर में 21 रन के बदले 4 विकेट झटके। इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे मिचेल स्टार्क को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।
संक्षिप्त स्कोर
पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोने के बाद 244 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। तब विराट कोहली ने 74 रनों की पारी खेली थी। भारत के 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी 191 पर सिमट गई थी। उनके लिए कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे। इस तरह मेहमानों को 53 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत महज 36 रन बना सका और जीत के लिए 90 रनों को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 93 रन बनाकर हासिल कर लिया।