HomeIndia vs Australia 2020भारत की 10 विकेट से करारी हार, वॉर्नर-फिंच का सैकड़ा, कई बड़े...

भारत की 10 विकेट से करारी हार, वॉर्नर-फिंच का सैकड़ा, कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त

David Warner and Aaron Finch
Photo Source: Twitter

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का स्वाद चखना पड़ा। इस हार के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की हार की संख्या 3 हो गई है। 256 रनों के लक्ष्य को भेदने के लिए डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की ओपनिंग जोड़ी अकेले ही भारतीय शेरों पर भारी पड़ गई।

वॉर्नर और फिंच की जोड़ी ने भारत के विरुद्ध 258 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए ये मैच 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत लिया। वनडे करियर का 18वां शतक पूरा करते हुए वॉर्नर 112 गेंदों में 128 रन बनाकर अंत तक नॉटआउट रहे। ऐसा ही कुछ हाल एरोन फिंच का भी रहा, जहां वे 114 गेंदों में 110 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे।

- Advertisement -

विराट कोहली ने अपने पास मौजूद सभी पैंतरे आजमा कर देख लिए। लेकिन टीम को एक भी सफलता नहीं मिली। वॉर्नर-फिंच के आगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह सहित पांचों गेंदबाज असहाय नजर आए।

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 49.1 ओवर में 255 के स्कोर पर रोक दिया। जहां शिखर धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा 74 रन आए। जबकि केएल राहुल ने 47 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। मैच में 5000 वनडे रन पूरे करने वाले शतकवीर डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त

  1. डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की जोड़ी अब वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 258 रनों की नॉटआउट साझेदारी कर स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली के तीसरे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड तोड़ दिया।

2. डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 10 रनों की पारी खेलकर 5000 वनडे रन पूरे किए। अब वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि वे ऐसा करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने 115 पारियां में ये उपलब्धि हासिल की।

3. वनडे क्रिकेट में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़ी जीत हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। इसके पहले 2017 में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

4. डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 258 रनों की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। इसके पहले स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ (साल 2015) 260 और ट्रेविस हेड-डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ (साल 2017) 284 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर