भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) दूसरा टी20 मुकाबला खेलने इंदौर का रुख कर चुके हैं। ये मुकाबला आज यानि रविवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज का मैच ऐतिहासिक होने वाला है। विराट कोहली (Virat Kohli) की नजर भी एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।
IND vs AFG: दूसरे टी20 में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 149 टी20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं। आज वे इस फॉर्मेट में 150वां मैच खलेंगे। रोहित 150 टी20I खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
5 छक्के लगाते ही रोहित हिटमैन (82) टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे। 86 छक्कों के साथ इंग्लैंड के इयान मॉर्गन पहले स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें | Holkar Stadium Indore T20 Record: इंदौर होलकर स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज पर एक नजर
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 11965 रन बना लिए हैं। 35 रन बनाते ही कोहली 12000 टी20 रन बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
एक अर्धशतक लगाते ही रोहित टी20आई में सबसे ज्यादा पचास प्लस रन की पारी खेलने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर लेंगे। रोहित ने 33 और बाबर के नाम 34 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
अक्षर पटेल के नाम टी20I में 47 विकेट हो गए हैं। 3 विकेट लेते ही वे इस प्रारूप में 50 विकेट पूरे कर लेंगे।