IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए बदल गई टीम इंडिया, 2 खिलाड़ी बाहर, देखें नई टीम

India Updated Squad for 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय दल में बड़े बदलाव हुए हैं।

Manoj Kumar

July 21, 2025

india updated squad for 4th test vs england

India Updated Squad 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर (Manchester) में होने वाले चौथे टेस्ट से टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बाएं घुटने में चोट है। जिसके चलते रेड्डी आने वाले दोनों टेस्ट यानि कि सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। अब नीतीश कुमार रेड्डी भारत वापस लौट जाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फिलहाल केवल चौथे मैच से बाहर हुए हैं। बता दें कि उनको नेट में ट्रैनिंग के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। अब अर्शदीप बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बताते चलें कि अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। पिछले तीनों टेस्ट में वह बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा रहे हैं। अब अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर उनका टेस्ट डेब्यू खतरे में नजर आ रहे है।

India Squad Update: अंशुल कंबोज शामिल

नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद 24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय दल में जोड़ा गया है। बता दें कि चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। तीन मैच समाप्त होने के बाद भारत सीरीज से 1-2 से पीछे है। शुभमन गिल की सेना मैनचेस्टर में बाजी मारते हुए सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी।

चौथे टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुदंर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, कुलदीप यादव

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।