टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। पूरे चार साल बाद भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इसके पहले भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर भी पांच टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था। 2021 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट का हाल क्या रहा था, आइए जानते हैं।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा मुकाबला भारत ने 151 रनों से अपने नाम किया। इस प्रकार दो टेस्ट खत्म होने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
सीरीज का चौथा मैच द ओवल की मेजबानी में आयोजित हुआ। तीसरा टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और चौथे मैच में इंग्लिश टीम को 157 रनों से शिकस्त दे दी। अब सीरीज में भारत एक दफा फिर आगे (2-1) हो गया था। उनको सीरीज अपने नाम करने के लिए बर्मिंगहम में होने वाला पांचवां टेस्ट या तो जीतना था या फिर ड्रॉ से भी काम चल जाता।
बता दें कि शुरू के चार टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए थे। पांचवें टेस्ट के लिए कोहली उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी। लेकिन पांचवां टेस्ट इंग्लैंड ने 7 विकेट जीतकर भारत के सीरीज जीतने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। नतीजतन सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई।
18 साल से जीत का इंतजार
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। आखिरी बार उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड को इंग्लैंड में 1-0 से हराया था। इस बार भारत विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर इंग्लैंड में हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 18 साल बाद इंग्लैंड में जीत का झंडा लहराने में कामयाब हो पाती है या नहीं?