HomeIndia vs South Africaकोरोनावायरस का शिकार एक और सीरीज, अब भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द

कोरोनावायरस का शिकार एक और सीरीज, अब भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द

कोरोनावायरस का शिकार एक और सीरीज, अब भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द
Image credit: Twitter

India vs South Africa ODI 2020: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले शेष दोनों एकदिवसीय मुकाबले कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिए गए हैं। कोरोनावायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में इस कदर बढ़ गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन उसे महामारी घोषित कर चुका है। विकराल रूप धारण कर चुके कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए एक-एक कर सभी क्रिकेट स्पर्धाएं रद्द या फिर स्थगित किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

गौरतलब हो कि धर्मशाला की मेजबानी में होने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला एकदिवसीय मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस के रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद कोरोनावायरस के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लखनऊ (इकाना स्टेडियम) में 15 मार्च और कोलकाता (ईडन गार्डन्स) में 18 मार्च को होने वाले दोनों मैच खाली स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया था। इस निर्णय को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बीसीसीआई ने मौजूदा हालातों के मद्देनजर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शेष दोनों वनडे रद्द कर दिए हैं।

नए सिरे से खेली जाएगी भारत-दक्षिण एकदिवसीय सीरीज

बीसीसीआई के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी टीम दोबारा भारत का दौरा करेगी। जहां तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) मिलकर मैचों के कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करेंगे। गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 फिलहाल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। अभी आईपीएल के नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर