भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में टॉस भारत ने जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ये पहला मौका है जब इस सीरीज में भारत ने टॉस जीता है। बता दें कि भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है। ऐसे में श्रीलंका पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। अगर भारत आज का मैच जीत लेता है तो ये चौथी बार होगा जब वे द्विपक्षीय वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर लेंगे।
भारत के पास चौथी वनडे सीरीज क्लीन स्वीप का मौका
वनडे क्रिकेट में भारत अब तक तीन बार श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर चुका हैं। सबसे पहले भारत ने 1982 में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। इसके बाद 2014 में भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया। इसके 2 साल बाद यानि 2017 में भारत ने श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर पांच मैच की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब भारत के पास चौथी बार इस कारनामे को दोहराने का मौका होगा।
भारतीय टीम में एक साथ 5 खिलाड़ियों का डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की तरफ 6 बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसमें से 5 धुरंधर वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। जबकि नवदीप सैनी भी आज का मैच खेल रहे हैं। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर शामिल हैं। जबकि बाहर होने वाले नामों में ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल मौजूद हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतम सकारिया