भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पर्थ में आयोजित पहला टेस्ट समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड के हाथों लगातार तीन हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पलटवार करते हुए पहला टेस्ट जीत लिया है। 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 296 रनों के विराट अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों वाली बॉर्डर-गावस्कर (BGT 2024-25) सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर भारत
न्यूजीलैंड से तीनों मैच हारने के बाद WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान गंवाने वाली भारतीय टीम ने दोबारा पहला स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में 15 टेस्ट में भारत ने 9वीं जीत दर्ज की। 61.11 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ इंडिया पहले पायदान पर काबिज हो गया है। वहीं 295 रनों की हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 57.49 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया। 13 मैचों में उनकी यह चौथी हार है। इसके अलावा उन्होंने आठ मैच जीते।
WTC फाइनल की रेस में 5 टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की कतार में कुल मिलाकर पांच टीमें खड़ी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका फाइनल की दावेदार हैं। ताजा पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका (55.56) तीसरे, न्यूजीलैंड (54.55) चौथे और साउथ अफ्रीका (54.17) पांचवें नंबर पर हैं। भारत को बिना किसी अगर-मगर के डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालिफ़ाई करने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4-0 से जीतनी होगी। एक भी मैच हारने की स्थिति में भारत को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का संक्षिप हाल
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए। जवाब में जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाया। बुमराह ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 46 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त बनाई।
46 रनों की बढ़त हाथ में लिए भारत ने दूसरी इनिंग 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी। 487 के स्कोर में ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 और विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने कंगारू टीम के सामने 534 रनों का टारगेट सेट किया। 534 रन चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीत लिया।