Search
Close this search box.

IND vs ENG: पंत-हार्दिक ने जीताया भारत को 2-1 से सीरीज, 39 सालों का सूखा खत्म, हार्दिक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG: पंत-हार्दिक ने जीताया भारत को 2-1 से सीरीज, 39 सालों का सूखा खत्म, हार्दिक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
IND vs ENG: पंत-हार्दिक ने जीताया भारत को 2-1 से सीरीज, 39 सालों का सूखा खत्म, हार्दिक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शतक और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से भारत के नाम हो गई है। इंग्लैंड ने भारत को 260 रनों लक्ष्य दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों जीत लिया।

भारत की जीत में ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक

इंग्लैंड के 260 रनों के लक्ष्य को भेदने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली के बल्ले से भी 17 रन आए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। इस प्रकार 72 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया संकट में आ गई।

तब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पांचवें विकेट के लिए 115 बॉल पर 133 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद इनिंग खेली। सीरीज में 100 रन बनाने और 6 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) चुने गए।

बता दें कि वनडे में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत को 39 साल बाद जीत मिली है। इसके पहले यहां टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में वनडे जीता था। इस मैदान पर 5 वनडे में भारत की ये दूसरी जीत है।

जोस बटलर ने संभाली इंग्लैंड की पारी

जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया था। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट को बिना खाते खोले आउट किया। तब जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। रॉय 41 और स्टोक्स 27 रन बनाकर आउट हुए। इस बार जोस बटलर और मोईन अली ने पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप निभाई। बटलर ने 60 और मोईन ने 34 रनों की पारी खेली।

इसके बाद निचले क्रम के खिलाड़ियों की छोटी लेकिन अहम पारियों के बूते इंग्लैंड ने 250 का स्कोर पार किया। लियाम लिविंगस्टोन ने 27, डेविड विली ने 18 और क्रैग ओवरटन ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि मेजबान टीम पूरे 50 ओवर भी खेल पाई और 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल ने 60 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें