इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, 29 जून को IND vs SA खिताबी टक्कर

Manoj Kumar

June 28, 2024

IND vs ENG Semi Final 2: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब 29 जून को बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। याद दिला दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिनिदाद में पहला सेमीफाइनल जीतकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह पक्की की थी।

गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल की बात करे तो भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बारिश के कारण मैच करीब सवा घंटे की देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर आमंत्रित किया।

रोहित-सूर्या के दम पर भारत 170 पार

रोहित शर्मा की बैक-टू-बैक फिफ्टी के चलते भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित के बल्ले से 39 गेंदों में 57 रन आए। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। 9 रन बनाकर विराट कोहली एक बार फिर असफल हुए। ऋषभ पंत ने 4 रन बनाए।

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, 29 जून को IND vs SA खिताबी टक्कर
इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, 29 जून को IND vs SA खिताबी टक्कर

इसके बाद नए मिस्टर 360 यानि सूर्यकुमार यादव का जादू देखने को मिला। सूर्या ने हैरतअंगेज शॉट लगाते हुए 36 बॉल में 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित और सूर्या के बीच 50 गेंदों में 73 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 और रवींद्र जडेजा ने 17 रन की नाबाद पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन ओवर में 37 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। रीस टॉपली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।

103 के स्कोर पर सिमटा इंग्लैंड

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने 6 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पारी 103 पर धराशायी कर दी। बाकी का काम जसप्रीत बुमराह ने विकेट ले कर दिया। इंग्लिश टीम की तरफ से हैरी ब्रुक हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करने के बाद 25 रन बनाए। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 23 रन की इनिंग खेली। 21 रन का योगदान जोफ्रा आर्चर ने दिया।

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, 29 जून को IND vs SA खिताबी टक्कर
इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, 29 जून को IND vs SA खिताबी टक्कर

अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट आपस में बांटे। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।