HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: भारत ने 142 रन से जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड...

IND vs ENG: भारत ने 142 रन से जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड का 3-0 से पत्ता साफ, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

भारत ने अहमदाबाद में तीसरा वनडे 142 रनों के बड़े अंतर से जीतकर इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

IND vs ENG 3rd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने मेहमानों को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर में 356 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड 214 रन बनाकर सिमट गई।

356 के जवाब में 214 पर ढेर इंग्लैंड

भारत के 357 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से शृंखला का पहला मैच खेल रहे टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इसके अलावा गस अटकिंसन ने भी 19 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 38 रन जड़ दिए। वहीं बेन डकेट के बल्ले से 34 रनों की पारी आई। फिल सॉल्ट ने 23 और जो रूट ने 24 रनों बनाए।

- Advertisement -

भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। दो विकेट स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को भी मिले। वॉशिंग्टन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

भारत की बल्लेबाजी पर एक नजर

शुभमन गिल के 7वें एकदिवसीय शतक के दम पर भारत ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोने के बाद 356 रन बोर्ड पर लगाए। गिल ने 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर ने भी धमाकेदार पारी खेली और 64 बॉल में 78 रन जड़ दिए। विराट कोहली ने भी लय में लौटने के संकेत दिए और वनडे करियर का 73वां अर्धशतक जड़ा। आदिल रशीद का शिकार बनने के पहले कोहली ने 55 बॉल में 52 रन बनाए।

पिछले दो मैचों में जल्दी आउट होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की और 29 बॉल में 40 रन बना दिए। कटक में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान इस मैच में केवल एक ही रन बना पाए। इसके अलावा हार्दिक पंडी पांड्या ने 17, अक्षर पटेल ने 13, वॉशिंग्टन सुंदर ने 14 और हर्षित राणा ने 13 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल समेत भारत के चार बड़े खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम वापस भेजा। रशीद ने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मार्क वुड को 2 विकेट मिले। इसके अलावा साकिब महमूद, गस अटकिंसन और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।