Search
Close this search box.

IND vs ENG: बुमराह-रोहित के दम पर भारत ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे, मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG: बुमराह-रोहित के दम पर भारत ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे, मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs ENG: बुमराह-रोहित के दम पर भारत ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे, मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND 1ST ODI) के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद इंग्लैंड 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। जोस बटलर (Jos Buttler) ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 6 तो वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 विकेट चटकाए।

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बिना कोई विकेट गंवाए इंग्लैंड के 111 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित 58 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 76 रनों पर नाबाद रहे। वहीं धवन के बल्ले से 31 रनों की पारी आई। पहले वनडे में भारतीय टीम की तरफ से 10 बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले।

IND vs ENG 1ST ODI में 10 बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 76 रनों की पारी में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने 231 वनडे मुकाबलों में 250 छक्के भी पूरे कर लिए।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच में 19 रन देकर 6 विकेट झटके। ये उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

19 रन पर 6 विकेट भारतीय गेंदबाज द्वारा वनडे का तीसरा सबसे शानदार आंकड़ा है। नंबर 1 पर स्टुअर्ट बिन्नी हैं जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के विरुद्ध 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके नाम 80 वनडे में 151 विकेट हो गए हैं।

सबसे कम वनडे मैचों में 150 विकेट पूरे करने के मामले में मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 77 वनडे में 150 विकेट पूरे किए थे।

मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

वनडे क्रिकेट में ये सातवां मौका है जब भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit Sharma and Shikhar Dhawan) की सलामी जोड़ी वनडे में 5000 रन पूरे करने वाली दुनिया की चौथी जोड़ी बन गई है। दोनों 112 मैचों में 5108 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।

रोहित-धवन की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है। दोनों धुरंधरों के बीच 18 बार सौ या उससे अधिक की साझेदारी हुई है। 21 शतकीय साझेदारी करने वाली सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी नंबर वन पर है।

भारत के वनडे इतिहास में छठवीं बार ऐसा हुआ है जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें