कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम 225 रन बनाकर ढेर हो गई। वे पूरे 47 ओवर भी श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। बता दें कि बारिश के चलते मैच को घटाकर हर टीम के लिए 47 ओवर का कर दिया गया। मेजबान टीम की तरफ से अकिला धनंजय भारतीयों के लिए घातक साबित हुए। वहीं पृथ्वी शॉ टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ ने संभाली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन कोई खास कमाल नहीं कर सके। वे 13 रन बनाकर वापस लौट गए और भारत ने 28 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद वनडे में पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 80 गेंदों में 74 रनों की पार्टनरशिप करते हुए पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
जब पृथ्वी शॉ अपने इकलौते अर्धशतक से एक रन दूर थे तभी दासुन शनाका ने उनको lbw आउट कर दिया। उन्होंने 49 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन भी 46 गेंदों में 46 रन की पारी खेल कर चल दिए।
मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या एक बार फिर फेल
बड़ी पारी की तलाश कर रहे नंबर 4 के बल्लेबाज मनीष पांडे एक बार असफल रहे और महज 11 रन बना पाए। मनीष के अलावा हार्दिक पांड्या (19) भी फ्लॉप साबित हुए। याद दिला दें कि पिछले मुकाबले में हार्दिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव तीसरी बार लय में नजर आए पर वे अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। इस श्रृंखला में उनके बल्ले से क्रमशः 31 (नाबाद), 53 और 40 रन निकले।
नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने लगाया 200 पार
स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय ने तीन गेंद के अंतराल पर 2 विकेट झटकते हुए भारत को 200 के अंदर समेटने की पूरी तैयारी कर ली थी। उन्होंने सबसे पहले कृष्णप्पा गौतम (2) और फिर नीतीश राणा (7) को पवेलियन के राह पकड़ाई। लेकिन नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने नौवें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। चाहर 13 और सैनी ने 15 रन बनाए।
अकिला धनंजय और प्रवीण जयविक्रमा ने लिए 3-3 विकेट
श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं दुशमंता चमीरा को 2 विकेट विकेट मिले। एक विकेट चमिका करुणारतने और एक विकेट दासुन शनाका के खाते में आया।