भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से किया पस्त, बनाई सीरीज में 2-0 की बढ़त

इंडिया विमेन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Manoj Kumar

July 2, 2025

इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय महिला टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी जीत लिया है। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड स्टेडियम में आयोजित दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड विमेन क्रिकेट टीम को 24 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच टी20I मैचों की शृंखला में 2-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है।

24 रन से जीती भारतीय महिला टीम

इंग्लैंड से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जेमिमाह रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने 63-63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष के बल्ले से 20 गेंदों में नाबाद 32 रन आए। इंग्लैंड विमेन की तरफ से लॉरेन बेल ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। लॉरेन फाइलर और एम अर्लॉट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

टीम इंडिया के 182 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 157 रन जोड़े। वे टारगेट से 24 रन दूर रह गए। टैमी बेमॉन्ट ने 35 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली पर वे इंग्लैंड को हारने से नहीं बचा सकीं। बेमॉन्ट के अलावा सोफी एक्लेस्टन ने 35 और विकेटकीपर एमी जोंस ने 32 रन बनाए। इंडिया विमेन की ओर से श्री चरणी ने दो विकेट चटकाए। अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

अमनजोत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की जीत में अमनजोत कौर ने बल्ले और गेंद दोनों से बड़ी भूमिका निभाई। पहले तो उन्होंने 40 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। फिर उसके बाद कप्तान नैट सीवर-ब्रंट का विकेट निकाल कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते अमनजोत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया।

सीरीज जीतने से एक कदम दूर भारत

भारत ने नॉटिंघम में इंग्लैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी थी। फिर उसके बाद ब्रिस्टल में 24 रनों से दूसरा मैच जीता और सीरीज में 2-0 से आगे हो गए। अब तीसरा टी20 4 जुलाई को लंदन में खेला जाएगा। अब अगर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरा टी20I भी जीत लेती है, तो वे सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।