मंधाना-शेफाली की दमदार पारी के बावजूद हारा भारत, महज 5 रन दूर रही गई जीत

इंग्लैंड महिला टीम ने लंदन में तीसरा टी20 जीतकर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की दमदार पारियों को बेकार कर दिया।

Manoj Kumar

July 5, 2025

इंग्लैंड की महिला टीम ने तीसरा टी20 जीतकर भारत को फिलहाल सीरीज जीतने से रोक दिया है। उन्होंने लंदन के केनिंग्टन ओवल में शानदार वापसी करते हुए भारतीय महिला टीम को 5 रनों से मात दी। तीन मुकाबले खत्म होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है।

जीत से 5 रन दूर रह गया भारत

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया टारगेट पूरा करने से केवल 5 रन दूर रह गई। पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने लाजवाब शुरुआत करते हुए 9 ओवर में 85 रन जोड़े। मंधाना ने 49 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 10 चौके लगाए।

वहीं शेफाली वर्मा ने तेजतर्रार बैटिंग करते हुए केवल 25 गेंदों में 47 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के आए। दोनों ओपनर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी इंडिया विमेन को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। लेकिन क्रीज पर मौजूद हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर की जोड़ी 6 रन ही बना पाई।

हरमनप्रीत कौर ने दो चौके की मदद से 17 गेंदों में 23 रन की इनिंग खेली। वह मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुई। अमनजोत कौर 7 रन बनाकर नाबाद रही। इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स के बल्ले से 15 गेंदों में 20 रन आए।

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर ने दो सफलताएं अपने नाम की। लॉरेन बेल, इसी वॉन्ग और सोफी एक्लेस्टन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इंग्लैंड के लिए डंकली और होज की फिफ्टी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम के लिए ओपनिंग बैटर सोफी डंकली और व्याट होज ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। डंकली ने 53 बॉल का सामना करते हुए 75 रन जड़े। वहीं होज के बल्ले से 42 गेंदों में 62 रन आए। इन दोनों प्लेयर्स के बलबूते इंग्लैंड विमेन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाकी की खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं।

भारत की तरफ से अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट निकाले। दो विकेट श्री चरणी की झोली में आए। जबकि एक विकेट राधा यादव को मिला। 75 रनों की पारी खेलने वाली सोफी डंकली प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गई।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।