भारतीय महिला टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया है। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्टल में 1 जुलाई को खेला जाएगा।
स्मृति मंधाना के दम पर भारत ने बनाया 210 का स्कोर
कप्तान स्मृति मंधाना के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक की बदौलत इंडिया विमेन ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया। मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के लगाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। शेफाली ने 20 रन बनाए।
भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर हरलीन देओल रहीं। उन्होंने 23 गेंदों में सात चौके की मदद से 43 रनों की इनिंग खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 12 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की महिला टीम की तरफ से लॉरेन बेल ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। एम अर्लॉट और सोफी एक्लेस्टन ने एक-एक सफलता दर्ज की।
लक्ष्य से 97 रन दूर इंग्लैंड
211 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम 14.5 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद वे टारगेट से 97 रन से पीछे रह गए। उनके लिए कप्तान नेट सीवर-ब्रंट ने 42 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके आए। इसके अलावा एम अर्लॉट ने 12 और टैमी बेमॉन्ट ने 10 दहाई का स्कोर पार किया।
भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज श्री चरणी ने 3.5 ओवर में 12 रन खर्च कर चार विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट निकाले। अमनजोत कौर और अरुंधती रेड्डी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 112 रनों का शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।