HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM 4th T20I: सीरीज जीतने की दहलीज पर टीम इंडिया,...

IND vs ZIM 4th T20I: सीरीज जीतने की दहलीज पर टीम इंडिया, जिम्बॉब्वे के पास लास्ट चांस

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच चौथा टी20 मुकाबला शनिवार को शाम साढ़े चार बजे से हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। तीन मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हाथ में 2-1 की बढ़त है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक जीत की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ मेजबान जिम्बॉब्वे के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। 13 जुलाई को होने वाला मैच हारने पर मेजबान टीम सीरीज भी हार जाएगी।

- Advertisement -

भारत के पास तीसरी टी20i सीरीज जीतने का मौका

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज दोनों टीमों के बीच चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी है। 13 जुलाई को चौथा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज भी जीतना चाहेगा। अगर टीम इंडिया सीरीज जीत लेती है, तो जिम्बॉब्वे के विरुद्ध उनकी ये तीसरी टी20 सीरीज जीत होगी।

दोनों टीमों के बीच 2010 में पहली बार दो मैचों की टी20 शृंखला का आयोजन हुआ था। जिसे भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद 2015 में सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 2016 में तीन मैच की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। अब 2024 में भारत तीसरी सीरीज जीतने के करीब है।

इंडिया-जिम्बॉब्वे टी20 सीरीज का हाल

मैचसालटीमवेन्यूनतीजा
52024भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 2-1 से आगे (3 मैच बाद)
32016भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 2-1 से जीता
22015भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेसीरीज 1-1 ड्रॉ
22010भारत vs जिम्बॉब्वेहरारेभारत 2-0 से जीता
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर