HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: भारत ने 23 रन से जीता तीसरा T20, शुभमन...

IND vs ZIM: भारत ने 23 रन से जीता तीसरा T20, शुभमन गिल की फिफ्टी, सुंदर ने चटकाए 3 विकेट

IND vs ZIM 3rd T20I: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने जिम्बॉब्वे को 23 रन से हरा दिया है। 23 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त अपने नाम कर ली है। बात दें कि भारत ने मेजबानों को जीतने के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन वे लक्ष्य से 23 रन से चूक गए।

- Advertisement -

डिऑन मेयर्स के 65 रन के बावजूद हारा जिम्बॉब्वे

183 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बॉब्वे ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए। मेजबान टीम ने 7 ओवर में 39 पर 5 विकेट खो दिए थे। तब डिऑन मेयर्स और क्लाइव मडांडे मोर्चा संभाला और छठवें विकेट के लिए 57 बॉल में 77 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। वॉशिंग्टन सुंदर ने इस साझेदारी को तोड़ा।

मडांडे ने 37 रन बनाकर आउट हुए। उधर डिऑन मेयर्स ने टी20I करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का जड़ अर्धशतक पूरा किया। 7 चौके और एक छक्के की मदद से 49 गेंदों में 65 रन बनाकर मेयर्स आखिरी तक आउट नहीं हुए। इनके अलावा वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने 18 नाबाद और सिकंदर रजा ने 15 रन का योगदान दिया।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वॉशिंग्टन सुंदर ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। आवेश खान ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। एक विकेट खलील अहमद ने लिया।

- Advertisement -

शुभमन गिल का पचासा, भारत-182/4

शुभमन गिल की अर्धशतकीय और ऋतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ पारी के बलबूते टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 बॉल में 66 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने टी20आई करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। सीरीज का अपना पहला मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए। पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए।

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋतुराज गायकवाड़ पांचवीं टी20I फिफ्टी से एक रन से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करने के बाद 49 रनों की इनिंग खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जिम्बॉब्वे टीम की तरफ से तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 25 रन के बदले दो विकेट अपने खाते में डाले। ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 24 रन खर्च करने के बाद दो विकेट निकाले।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर